रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण को धरना दसवे दिन भी रहा जारी

अल्मोड़ा। रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले जारी धरना दसवें दिन भी जारी रहा। समिति ने कहा कि धरने व आंदोलन से दबाव में आकर सरकार व प्रशासन ने संघर्ष समिति की पहली माँग साई मंदिर से धार की तूनी तक लिंक रोड के सुधारीकरण के लिए निविदा जारी कर दी है। सोमवार को धरने के दसवे दिन आन्दोलनकारियों ने इसे पहली जीत माना। संघर्ष समिति ने आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि उनकी तीन सूत्रीय मांगों में से एक को लेकर कार्यदायी संस्था द्वारा निविदा जारी की गई है। जबकि अन्य दो मांगें मानी जानी बाकी हैं। जिसमें शिव मंदिर से सेवा सदन तक मार्ग का सुधारीकरण व सीवर लाइन की एसआईटी जांच है। संघर्ष समिति ने यह भी तय किया कि जब तक सड़क का निर्माण नही होता, साथ ही अन्य दो शर्तों को माना नहीं जाता आंदोलन जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त धरना स्थल पर यह भी तय हुआ कि इस मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता पर नज़र रखने के लिए अगली बरसात में इस मार्ग की स्थिति देखी जाएगी। सोमवार को धरने में संयोजक विनय किरौला, डॉ जे सी दुर्गापाल, आशीष जोशी, नरेंद्र सिंह नेगी, मीनू पंत, अर्चना पंत, गरिमा जोशी, शेखर जोशी, कमला द्रमवाल, हिमांशु पंत, बीना पंत, नीमा पंत, मीनाक्षी पांडे, ज्योति पांडे, सुमित नज्जोन आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!