रेंजर शैलेश और प्रमोद के निधन से नैनीडांडा में शोक

पौड़ी(आरएनएस)।   चीला-ऋषिकेश मार्ग पर सोमवार को हुए हादसे के बाद नैनीडांडा क्षेत्र में शोक की लहर है। इस हादसे में यहां के दो लाल हमेशा के लिए सो गए। जिसके कारण समूचे क्षेत्र के लोग शोक में डूबे है। चीला रेंज में तैनात रेंजर शैलेश घिल्डियाल टांडियूं जबकि रेंजर प्रमोद ध्यानी अपोला गांव के रहने वाले थे। दोनों के ही परिवार देहरादून में रहते है और गांव भी आते-जाते रहते है। शैलेश के पिता बृजमोहन घिल्डियाल शिक्षा विभाग से प्रधानाध्यापक पद से रिटायर है। शैलेश के बड़े भाई आईएएस मंगेश घिल्डियाल है। शैलेश के साथ ही अपोला गांव निवासी प्रमोद ध्यानी की मौत की खबर सूनते हुी पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। हादसे ने एक साथ ही यहां के दो बेटों को खोया है। इस हादसे पर लैंसडौंन के विधायक दिलीप रावत, कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप, ब्लॉक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, शशिकुमार ध्यानी, मुन्नी ध्यानी, संजय गौड़, मनीष सुंद्रियाल, सुरेंद्र बिष्ट, दीपक रावत, हरीश रावत, सत्यपाल सिंह रावत, बृजेश घिल्डियाल, राकेश ध्यानी, मनोज खर्कवाल, मनोज मधवाल, वीएल मधवाल, सुरेश ध्यानी, एमडी रावत, कमलेश ध्यानी आदि ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।