रेंजर पर अभद्रता और तानाशाही के आरोप, शिकायत की

रुद्रपुर(आरएनएस)। खटीमा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती के खिलाफ वन विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार और तानाशाही के आरोप लगाते हुए एसडीओ संचिता वर्मा के माध्यम से डीएफओ को दस सूत्रीय शिकायती पत्र भेजा है। ज्ञापन में कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि रेंजर बैरियर पर अवैध वसूली के लिए दबाव डालते हैं और सालबोझी में बाहरी व्यक्तियों से अतिक्रमण कराने का प्रयास करते हैं। साथ ही कर्मचारियों को ट्रांसफर की धमकी, एएनआर श्रमिक को अवैध रूप से आवास आवंटन और गश्त टीम को सरकारी वाहन उपलब्ध न कराने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। कर्मचारियों ने उच्च स्तरीय जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए रेंजर के साथ कार्य करने में असमर्थता जताई है। पत्र भेजने वालों में जीशान अली, विनोद कुमार, धन सिंह अधिकारी, उत्तम सिंह राणा, राकेश शाह, पूजा, साबरी, हेमंत सिंह, शुभम कुमार, चंपा और रामलाल शामिल हैं।