29/03/2024
रंगदारी नहीं देने पर मां के सामने पुत्र पर फायर झोंका
रुड़की(आरएनएस)। रंगदारी की रकम नहीं देने पर मां के सामने बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से पुत्र पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि कान के बराबर से गोली निकलने पर युवक की जान बच गई। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली को मालवीय चौक निवासी एक महिला ने बताया कि पुत्र अभिषेक और निखिल गुरुवार को घर के बाहर खड़े थे। इस बीच बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और बातचीत करने लगे। उन्होंने पुत्र से रंगदारी मांगी। इसका विरोध करने पर एक बाइक सवार बदमाश ने तमंचा निकाल लिया।