रंग-बिरंगी लाइट लगे वाहनों पर पुलिस ने की कार्यवाही

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में बहुरंगी लाईटें लगाकर अन्य वाहनों चालकों के लिये खतरा बन रहे वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की जा रही है। अल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान ने 05 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की और रंग-बिरंगी लाईटें मौके पर ही उतारकर सख्त हिदायत दी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों को वाहनों में अवैध लाल नीली बत्ती, हूटर, बहुरंगी लाइट लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने की सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात्रि में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान बहुरंगी लाईट लगाकर सामने वाले वाहन चालकों के लिये खतरे का सबब बन रहे 05 वाहनों की रंग-बिरंगी लाईटों को उतरवाकर चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी दोबारा इस तरह से बहुरंगी लाईटों का प्रयोग न करें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version