पर्यटन को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर जौनसार बनाना है: नौटियाल

विकासनगर। चकराता विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने कहा कि नवीन चकराता का विकास करना और पर्यटक स्थलों को तीर्थाटन के रूप में विकसित करना ही मेरा लक्ष्य है। इससे जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी बढ़ सकेगी। युवाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर जौनसार का निर्माण करेंगे।

रविवार को कालसी और साहिया बाजार में डोर टू डोर जन संपर्क तथा चुनावी सभाओं के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते हुए उन्होंने नवीन चकराता के निर्माण को स्वीकृत कराया है। जिसमें एक बड़े क्षेत्र को शामिल किया गया है। कहा कि नवीन चकराता के निर्माण से कई नये बाजार खुलेंगे। पर्यटक स्थल विकसित होंगे। जिससे बाजारों और पर्यटक स्थलों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। स्थानीय उत्पादों को नये बाजार मिलेंगे, तो जौनसार बावर के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। कहा कि पिछले 65 वर्षों में परिवारवाद के जंजाल में फंसे जौनसार बावर का कोई विकास नहीं हुआ। कहा कि जौनसार बावर में यातायात समस्या, स्वास्थ्य और शिक्षा की बदहाली सबके सामने है। कहा कि इन व्यवस्थाओं को सुधारने की जरूरत है। इसके लिए जनता का आशीर्वाद मिलने पर वे बढ़ चढ़कर काम करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!