रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर डीडीएमए ने किया फोल्डिंग सेतु तैयार

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।   केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा में बीते 31 जुलाई को आई आपदा में ध्वस्त हुआ पुल डीडीएमए लोनिवि ने फिर से तैयार कर लिया है। मंदाकिनी नदी पर बने 21 मीटर लम्बे फोल्डिंग पुल से अब यात्रियों का आवागमन भी शुरू हो गया है। बताते चलें कि बीती 31 जुलाई को लिंचौली में आई आपदा के चलते रामबाड़ा में बना अस्थाई पुल ध्वस्त हो गया। जिससे यहां यात्रियों की आवाजाही में मुश्किलें हुई। हालांकि इस पुल के नीचे की तरफ बड़ा पुल सुरक्षित था और इससे यात्रियों का आवागमन बना रहा किंतु इस पुल भी बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ जाते रहते हैं। करीब 15 दिनों से डीडीएमए लोनिवि द्वारा इस पुल को तैयार करने के लिए तेजी से कार्य किया गया। मंगलवार को पुल तैयार करते हुए यात्रियों की आवाजाही भी शुरू करा दी गई है। डीडीएमए लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि आपदा के बाद से दोबारा पुल निर्माण की कार्यवाही शुरू की गई। रामबड़ा में मंदाकिनी नदी पर बनाए गए इस अस्थाई पुल की ऊंचाई पहले की तुलना में 4 मीटर और बढ़ाई गई है। 21 मीटर लम्बे फोल्डिंग सेतु की लागत करीब 70 लाख रुपये है जिसमें पुल निर्माण के बाद एप्रोच आदि अन्य काम भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुल से यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है।


Exit mobile version