राम मंदिर बना, लेकिन राम राज्य लाना बाकी : तोगड़िया

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में राम मंदिर बना लेकिन अभी राम राज्य लाना बाकि है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगले दो महीने में संगठन की ओर से हिंदू रोजगार योजना की शुरुआत की जा रही है। यह बातें उन्होंने देहरादून रोसकोर्स रोड स्थित अस्पताल में पत्रकार वार्ता करते हुए कहीं।
डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जब सऊदी अरब तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगा सकता है तो भारत की सरकार क्यों हिचकिचाहट दिखा रही है। कहा कि अभी राम मंदिर मिला है, लेकिन राम राज्य आना बाकि है। कहा कि जब देश का बच्चा 25 रुपये में एमबीबीएस की पढ़ाई करेगा और हर हिंदू को सभी सुविधाएं मिलेगी, तब राम राज्य आएगा। इससे पहले उन्होंने रेसकोर्स रोड धर्मपुर स्थित यशोदा असप्ताल का शुभारंभ किया। इस मौके पर ईश्वरी प्रसाद, सुभाष जोशी, बिजेंद्र सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।