रैली निकाल प्लास्टिक के खतरे बताए

रुड़की। केंद्र सरकार के इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम की ओर से नेहरू स्टेडियम से स्वयं सहायता समूह, विद्यालयों, निगम कर्मचारियों की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक व घरों से निकलने वाले कचरे जैसे विषयों पर जागरूकता को लेकर मानव श्रंखला बनाई गई। इस दौरान जागरूकता रैली निकाली गई। मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल ने रैली को रवाना किया गया। जन जागरूकता की तख्ती लिए नगर के मेन बाजार आदि मार्गों से होती हुई नगर निगम पहुंची। जहां नगर निगम सभागार में मेयर और नगर आयुक्त ने प्लास्टिक इस्तेमाल से हो रहे मानव एवं पर्यावरण को नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर देशभर में कई कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रम का समापन दो अक्तूबर को होगा। उन्होंने कहा कि ई-कचरा,प्लास्टिक तथा अन्य हानिकारक कचरे से जहां मानव जीवन को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं इस धरती और पर्यावरण के लिए भी यह एक बड़ा खतरा है। इससे निपटने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत सिरोही, डॉ.किरण बाला, डॉ. संगीता सिंह, डॉ. सुरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अमित कुमार, मनसा नेगी, सचिन कुमार, विजय कुमार, आशुतोष गुसाईं, रमेश जोशी, घनश्याम, अशोक कुमार, रविंद्र, विनय, आकाश बिरला, अभिषेक, रवि, सुरेश, राकेश व अविनाश त्यागी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!