रक्षाबंधन पर बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेसियों ने किया मौन उपवास

हल्द्वानी(आरएनएस)। उत्तराखंड में बहन-बेटियों पर बढ़ते अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेसियों ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश के नेतृत्व में मंगलपड़ाव स्थित अंबेडकर पार्क में मौन उपवास किया। मौन उपवास के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष आर्य ने राज्य सरकार को अहंकारी करार दिया और कहा कि राज्य में महिलाओं पर दिनप्रतिदिन बढ़ते अत्याचारों से देवभूमि कलंकित होती जा रही है। नरपिशाचों से बहन-बेटियों को बचाने जे लिए कानून और न्याय प्रक्रिया को राजनीति से परे रखने की सख्त जरूरत है। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा राज्य में लगातार नफरत का माहौल बना रही है। लोगों को एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बहन-बेटियों की सुरक्षा की हालत यह है कि रक्षाबंधन के मौके पर उनके लिए मौन उपवास करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों पर बिना देरी के कठोर से कठोर सजा का प्रावधान सुनिश्चित होना चाहिए।