रक्षा बंधन के दिन लापता हुए युवक का शव मिला, 4 बहनों का था इकलौता भाई

माछीवाड़ा साहिब। स्थानीय गुरों कॉलोनी निवासी मुनीश कुमार (20) पुत्र राजेश कुमार शर्मा का शव सरहिंद नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव मिलने के बाद परिजनों ने न्याय की गुहार लगाने के लिए माछीवाड़ा थाने का घेराव किया। मृतक के पिता ने पुलिस को  बताया कि 11 अगस्त राखी के दिन को उसका बेटा ड्यूटी पर जाने के लिए कहकर घर से निकला था। जब वह शाम तक नहीं लौटा तो हमने उसे फोन किया जो बंद कर रहा था। उन्होंने कहा कि हमने मुनीश कुमार के लापता होने के संबंध में माछीवाड़ा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि एक लड़के संतोष कुमार की बुआ ने मोहल्ला निवासियों को कहा कि मुनीश कुमार का मोटरसाइकिल सरहिंद नहर के निलों पुल के पास खड़ा देखा गया। शक के आधार पर उसकी नहर में तलाशी शुरू की और उसका शव आज सुबह दोराहा के पास नहर से बरामद किया गया।
शव देखने के बाद उसके माता-पिता ने कहा कि मुनीश कुमार के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, जिससे साफ पता चलता है कि किसी ने उसे मारकर नहर में फेंक दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक 4 बहनों का इकलौता भाई था जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। माछीवाड़ा पुलिस ने मुनीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाने के एस.एच.ओ. रणदीप कुमार शर्मा से जब इस घटना के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शक के आधार पर मुनीश कुमार के माता-पिता ने 7 लोगों के नाम बताए हैं, जिनमें से कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version