धूमधाम से मनाया गया पछुवादून में रक्षाबंधन का पर्व
विकासनगर। पछुवादून क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध उनकी लम्बी उम्र की कामना की, तो भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का वचन देते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। हालांकि, बाहरी राज्यों से प्रदेश में प्रवेश न मिलने से कई बहनों को राज्य की सीमाओं से ही वापस लौटना पड़ा। पर्व को लेकर रविवार शाम से ही बाहरी राज्यों में विवाहित बहनों का अपने भाइयों के घर आने का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन, प्रदेश की वेबसाइट से जारी पास न होने के कारण कई बहनों को प्रदेश की सीमाओं से बैरंग लौटना पड़ा। यूपी की सीमा दर्रारीट और हिमाचल प्रदेश की सीमा कुल्हाल बैरियर पर रविवार से सोमवार शाम तक यही स्थिति बनी रही। भाइयों की कलाई पर राखी न बांध पाने के कारण कई बहनों की आंखों में आंसू तक छलक आए। सीओ डीएस रावत ने बताया कि राज्य की वेबसाइट से जारी पास न दिखाने वालों को सीमाओं से ही वापस लौटाया जा रहा है। रूरल एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी जीवनगढ़ की ओर से रक्षा बंधन पर्व पर पेड़ों पर रक्षासूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने मौजूद सदस्यों को रक्षाबंधन पर्व पर सदस्यों से एक-एक पौधा रोपने की अपील भी की। इस मौके पर फतेह आलिम, आसिफ, नसीम आदि मौजूद रहे।