राज्यपाल ने किया राजभवन में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

देहरादून। राजभवन में दो दिवसीय वसंतोत्सव का शुभारंभ आज हो गया। भव्य पुष्प प्रदर्शनी के दीदार के लिए आमजन के लिए नि:शुल्क प्रवेश है। आज शनिवार को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। दो दिवसीय आयोजन में पुष्प उत्पादकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। जबकि, रविवार को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित होगा। आयोजन में सभी से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन की अपील की गई है। राजभवन में वसंतोत्सव के तहत पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया। रिबन काटने के बाद उन्होंने फूलों से बना केक काटा और आसमान में गुब्बारे छोडक़र आयोजन के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने डाक विभाग द्वारा तैयार एपिस सिराना मधुमक्खी टिकट का भी अनावरण किया। पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने फूलों के बारे में जानकारी भी ली। आम जन के लिए प्रदर्शनी शाम छह बजे तक खुली रहेगी। 14 मार्च को शाम चार बजे पुरस्कार वितरण व समापन समारोह होगा। राज्यपाल ने सभी आगंतुकों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, निदेशक उद्यान डॉ. एचएस बावेजा आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version