
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर जिले में मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराना और नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना रहा। जिला समन्वयक (स्वीप) विनोद राठौड़ ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्वीप का स्टॉल लगाया गया। यहां उपस्थित मतदाताओं को विभिन्न प्रकार के पंजीकरण फॉर्म की जानकारी दी गई और मतदान की महत्ता समझाते हुए उन्हें मतदान की शपथ दिलाई गई। शपथ में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल सिंह ने किया। इसके साथ ही क्रॉस कंट्री दौड़ के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया गया। दौड़ के समापन पर प्रतिभागियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई और सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आगामी सभी निर्वाचन में अधिकतम मतदान हो और प्रत्येक पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की गई।






