राज्य स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में हर्षित पांडे ने पाया प्रथम स्थान

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के कक्षा 10 के छात्र हर्षित पांडे ने संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शास्त्री गायन विधि में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हर्षित पांडे कक्षा 7 से ही पढ़ाई के साथ ही भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय में से शास्त्रीय गायन में भी शिक्षा ले रहे हैं। हर्षित शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहते हैं। हर्षित के राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने कहा कि हर्षित पांडे का प्रथम स्थान प्राप्त करना अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह इस प्रकार कठिन परिश्रम कर विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी हवलबाग ने भी हर्षित पांडे की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। हर्षित ने कहा कि भविष्य में पढ़ाई के साथ संगीत के क्षेत्र में भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की उनकी चाहत है। हर्षित की उपलब्धि पर उनके शिक्षक ललित प्रकाश और कार्यक्रम में संगतकार तथा मार्गदर्शक के रूप में मीनाक्षी उप्रेती का भी योगदान रहा।

शेयर करें..