
देहरादून(आरएनएस)। परेड ग्राउंड में हुई छठी राज्यस्तरीय जूनियर बालक-बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में स्कूल के मुक्केबाजों को दो स्वर्ण पदक सात पदक मिले। बुधवार को स्कूल में अर्जुन अवार्डी कैप्टन पदम बहादुर मल ने इन पदक विजेताओं को सम्मानित किया।खुशी चरण ने सर्वश्रेष्ठ बालिका मुक्केबाज और हितेश बिष्ट को उदयीमान बालक मुक्केबाज चुना गया। इस उपलब्धि पर बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्कूल खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान कर रहा है जो राज्य और देश का भी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि तृप्ति जखमोला,अनाहिता अग्रवाल,ऋषभ सिंह,मयंक पांडे,सिद्धार्थ गोदियाल,वासु नेगी, अनुराग रावत और शौर्य सिंह भी पदक जीते।स्कूल में बुधवार को आयोजित एक समारोह में एशियन खेलों में प्रथम स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन अवार्ड प्राप्त कैप्टन पदम बहादुर मल ने सोशल बलूनी बॉक्सिंग अकादमी के सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल और बॉक्सिंग कोच प्रदीप कुमार ऐरी सहित कई लोग मौजूद रहे।