राज्य सरकार, केंद्र सरकार के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन के लिए मांगी माफी

रुद्रपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में दो दिन पहले प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले युवाओं ने एसडीएम को एक पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने अपने प्रदर्शन को गलत करार देते हुये माफी मांगी है। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में खटीमा के युवा 16 जून को सड़कों पर उतर गये थे। इस दौरान उन्होंने जाम भी लगा दिया था। पुलिस के खदेड़ने पर देर शाम कुछ युवाओं ने तहसील गेट पर धरने की तैयारी शुरू कर दी थी। यहां टेंट लगा दिया गया था, जिसे प्रशासन ने हटवा दिया था। इसके बाद युवा रेलवे चौक के पास शहीद स्मारक के नीचे धरने पर बैठ गये थे। हालांकि देर रात प्रशासन ने उन्हें वहां से भी हटा दिया था। शनिवार को प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे विमल शर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा और अन्य युवा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को पत्र सौंपा। इन युवाओं ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को योजना के विरोध में प्रदर्शन किया था। कहा कि इसके लिये वे शर्मिंदा हैं और माफी मांगते हैं। एसडीएम ने बातचीत के दौरान उन्हें समझा-बुझाकर भेजा। इस दौरान रवि मेहता, करन प्रजापति, तुषार मेहरा, राहुल आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..