राज्य में जल्द होगा क्रोकोडाइल सफारी बनाये जाने का काम शुरू

देहरादून। वन विभाग खटीमा की सुरई रेंज के खकरा नाले में बहुत जल्द ही 2 किलोमीटर छेत्र में क्रोकोडाइल सफारी बनाये जाने का काम शुरू होने जा रहा है। क्रोकोडाइल सफारी के फर्स्ट फेज में वन विभाग काफी तेजी से काम कर रहा है । पर्यटन को बढ़ावा देनेके उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी और वन विभाग के डीएफओ ने चर्चा की। सुरई रेंज वनों और वन्य जीवों से भरा है। इसे पर्यटन हब बनाये जाने के लिए विधायक धामी और वन विभाग गंभीर है। डीएफओ पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर उतरने वाला है।
इसी को लेकर आज डीएफओ संदीप कुमार ने सुरई रेंज के खकरा का निरीक्षण किया। इस जगह लगभग डेढ़ सौ से अधिक मगरमच्छ रहते हैं इनके प्राकृतिक वास को लेकर और इसे टूरिज्म बनाने के लिए गंभीरता से काम चल रहा है डीएफओ ने बताया कि खकरा नाले के दोनों तरफ पर्यटकों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग की जाएगी। दो किलोमीटर के क्षेत्र में विकसित होने वाले क्रोकोडाइल सफारी क्षेत्र में पर्यटकों के लिए खकरा के किनारे से इलेक्ट्रिक कार भी दौड़ेगी जो पर्यटकों को एक जगह से दूसरी जगह तक इन क्रोकोडाइल को दिखाते हुए जाएगी ।
इससे पर्यटकों को जंगल मे क्रोकोडाइल सफारी में घूमने का अवसर मिलेगा वहीं राजस्व की भी प्राप्ति होगी । विभाग पर्यटकों को क्रोकोडाइल के बारे में भी जानकारी देगा। क्रोकोडाइल सफारी क्षेत्र में जाड़ों में धूप खिलने पर सुबह से ही सैकड़ों मगरमच्छ इस खकरा नाले के किनारे आकर बैठ जाते हैं जिसे साफ तौर पर देखा जा सकता है। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कार्य योजना बनाई जा रही है। पर्यावरण को नुकसान न हो उसके लिए पर्यटकों के लिए इलेक्ट्रिक कार दौड़ेंगी। निरीक्षण के दौरान खटीमा रेंजर आर एस मनराल,सुरई रेंजर सुधीर कुमार,वन दरोगा संतोष भंडारी,वन दरोगा अजमत,भैरव सिंह बिष्ट मौजूद रहे।


Exit mobile version