ऐसे देंगे कोरोना को मात जब 18+ वालों के लिए वैक्सीन की कमी, ग्लोबल टेंडर का इंतजार

देहरादून। राज्य में अब 18 प्लस वालों की वैक्सीन की कमी होने जा रही है। जो पुराना कोटा आया, वो तेजी के साथ खत्म हो रहा है। अभी जल्द नई वैक्सीन की खेप आने की उम्मीद नहीं लग रही है। अभी केंद्र से 45 प्लस वालों के लिए ही अगले स्लॉट में 24 और 29 मई को वैक्सीन आने की उम्मीद है। राज्य में पिछली बार 18 प्लस वालों के लिए 1.54 लाख वैक्सीन आई थी। अभी तक 18 प्लस वालों को कुल 2.12 लाख वैक्सीन लग चुकी है। इस वर्ग के लिए अब वैक्सीन लगभग समाप्ति की ओर है। ऐसे में अब आने वाले समय से इस वर्ग के लिए वैक्सीन का टोटा होने वाला है। इस कमी से निपटने को राज्य सरकार ने केंद्र को डिमांड भेज रखी है। अफसर जल्द वैक्सीन आने की उम्मीद भी जता रहे हैं। दूसरी ओर 24 प्लस वालों के लिए एक लाख वैक्सीन हाल ही में आई है। 24 और 29 मई को भी वैक्सीन आने की उम्मीद है। राज्य में अभी तक कुल 20.90 लाख लोगों को एक डोज लग चुकी है। 6.80 लाख को दोनों डोज लग चुकी है। 18 प्लस वालों को 2.12 लाख डोज लगी है।
ग्लोबल टेंडर का इंतजार 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने को राज्य सरकार की ओर से ग्लोबल टेंडर किया गया है। इस ग्लोबल टेंडर को 24 मई को खुलना है। इसमें कोविडशिल्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक फाइव वैक्सीन कंपनियों की ओर से आवेदन की उम्मीद है। नोडल अफसर युगल किशोर पंत ने बताया कि अभी तक किसी कंपनी ने आवेदन नहीं किया है। अंतिम दिन ही आवेदन किए जाते हैं। जरूरत पडऩे पर टेंडर की डेट बढ़ाई भी जा सकती है।