सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति होगी शत प्रतिशत, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड से सरकारी कार्यालयों के संबंध में बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में आज आदेश पारित किये। बता दें पूर्व में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से कार्यालयों में 50 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के आदेश किये गये थे।

नये आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) का प्रभाव कम होने के दृष्टिगत उक्त शासनादेश एवं उपस्थिति के सम्बन्ध में निर्गत समस्त शासनादेशों को अतिक्रमित करते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों के समस्त समूह के अधिकारियों / कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जायेगी। इसके साथ ही साथ कोविड महामारी से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था तथा आवश्यक सावधानी बरते जाने हेतु कार्यालयाध्यक्ष / विभागाध्यक्ष द्वारा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version