राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते जो भी निर्णय लिये हैं, राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप लिये हैं  : सीएम

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालसी, देहरादून स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते उन्होंने जो भी निर्णय लिये हैं, राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप लिये हैं। राज्य में समान नागरिक संहिता जल्द लागू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में डेमोग्राफिक चेंज को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मामले को लेकर सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों पर राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। राज्य में कानूनी प्रक्रिया के तहत अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। उत्तराखण्ड में धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा रोधी कानून लागू किया गया है। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे है। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत राज्य में 03 लाख 54 हजार करोड़ के एमओयू हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ईकोलॉजी और ईकोनॉमी में संतुलन बनाते हुए विकास कार्य किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जहां जी.ई.पी की शुरूआत की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा राज्य की आर्थिकी की लाईफलाईन है। चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा कराना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य में यात्रा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित और मजबूत करने लिए यात्रा प्राधिकरण बनाया जा रहा है। इसमें चारधाम यात्रा एवं इससे क्षेत्र से जुड़े लोगों और स्टेक होल्डर्स के सुझाव भी लिये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के शहरों की धारण क्षमता का आकंलन किया जा रहा है, इसके हिसाब से ही इनका विकास किया जायेगा।

सीएम धामी बोले-चारधाम यात्रियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में आने वाले यात्राधाम यात्रियों की सुरक्षा बड़ी चुनौती है। यात्री सुरक्षित आएं और सुरक्षित जाएं, हमारी सरकार उसी तरह से यात्रा का नियोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो जाएगा और ट्रेन पहाड़ में दौड़ने लगेगी, तब चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाएगी।   धामी ने कहा कि धामों की एक बेयरिंग कैपेसिटी है, लेकिन हर वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। यात्रा का संचालन और बेहतर ढंग से कैसे हो, इस दिशा में भी सरकार काम कर रही है। कहा कि पहले यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 32 से 35 लाख के करीब होती थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 40 लाख और वर्ष 2023 में यह संख्या 56 लाख तक जा पहुंची। उन्होंने कहा इस साल यात्रा का अभी एक ही चरण पूरा हुआ, तब भी श्रद्धालुओं की संख्या 35 लाख जा पहुंची है। दूसरे चरण की यात्रा शुरू हो चुकी, बड़ी संख्या में लोग चारधाम यात्रा में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार का प्रयास है कि धामों में एकदम से भीड़ न बढ़े, इसके लिए धामों के आसपास के तीर्थस्थलों और अन्य पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है।

केदारनाथ में सोना चोरी कांग्रेस की मनगढ़ंत कहानी: धामी
केदारनाथ मंदिर में गर्भगृह से सोने की चोरी के विपक्ष के आरोपों का भी मुख्यमंत्री ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ जी जैसे पवित्र स्थान के नाम पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है। ऐसे स्थानों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांग्रेस का यह आरोप कि केदारनाथ में व्यवस्थाएं नहीं हैं, अगर ऐसा है तो वह अपनी केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा कैसे पूरी कर पाए। उन्होंने कहा कि दानदाता की ओर से वहां 23 किलो सोना दान किया गया था, वो बढ़ चढ़कर कैसे हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को ऐसे मनगढ़ंत आरोप नहीं लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति अपने स्थान पर है, लेकिन बाबा केदार के स्थान पर ऐसे झूठ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा केदार का न्याय बड़ा होता है, उस न्याय से हम सबको डरना चाहिए। कहा कि राजनीति करने के कई सारे रास्ते मिल जाएंगे, लेकिन यह मुद्दा बहुत बड़ा है, क्योंकि बाबा केदार के प्रति देश-दुनिया के लोगों की आस्था है। उसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा कि वह बाबा केदार जैसे पवित्र स्थान पर राजनीति न करे।