राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण को लेकर धरना जारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर चल रहा अनशन शहीद स्मारक में बुधवार को 15 वें दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन के पांचवे दिन राज्य आंदोलनकारी द्वारिका बिष्ट, धर्मेन्द्र बिष्ट, नवीन नैथानी को माल्यार्पण कर बैठाया गया।
पीड़ित राज्य आंदोलनकारीयों के धरने को समर्थन देने पहुंचे सीपीआई (एमएल) के गढ़वाल सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने कहा प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार ने आंदोलनकारीयों को उनके पृथक राज्य की लड़ाई में योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में यह व्यवस्था की थी। मगर वर्तमान सरकार से उनका यह सम्मान नहीं देखा जा रहा। उन्होंने सभी आंदोलनकारीयों का आह्वान करते हुए कहा कि है कहा कि जिस तरह संघर्ष से राज्य मिला उस तरह लड़ कर ही सम्मान वापस लाना पड़ेगा। धरने को समर्थन देने वालों में धर्मानंद भट्ट, सुरेश नेगी, हरिओम ओमी, विमल जुयाल, पूरन सिंह लिंगवाल, विकास रावत, प्रताप सिंह चौहान, अभय कुकरेती, सुरेंद्र भंडारी बैठे। मंच के अध्यक्ष क्रांति कुकरेती ने बताया है कि यदि मुख्यमंत्री से वार्ता का प्रयास किया जा रहा है।