
देहरादून। राज्य में आज प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी के कार्यालय से 14 वन क्षेत्राधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी हुए हैं। आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम 2017 के अनुसार गठित स्थानान्तरण समिति की दिनांक 20.05.2021 को हुई बैठक में की गई संस्तुति के क्रम में वन क्षेत्राधिकारियों के स्थानान्तरण / तैनाती तात्कालिक प्रभाव से स्तम्भ-04 में अंकित कार्यालय / प्रभागों में की जाती है। यहाँ देखें आदेश/सूची-
