जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने अंधाधुंध बरसाई गोलियां, दो लोगों की मौत, चार घायल

श्रीनगर (आरएनएस)। आज देर शाम जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई वही, चार लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना स्थल पर पहुंचे टीम ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका, नागरिक घायल
उधर, श्रीनगर के हवाल चौक में रविवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की 28 बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सडक़ पर फट गया। इससे एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version