राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिस्सरपुर के छात्रों को दी कम्प्यूटर की जानकारी

हरिद्वार। स्वामी नारायण सेवा मिशन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिस्सरपुर में निःशुल्क कंप्यूटर डिजिटल वर्कशॉप का आयोजन कर कंप्यूटर शिक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया। वर्कशॉप में प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने विद्यालय के छात्रों को कंप्यूटर के उपयोग एवं इससे होने  वाले फायदों की जानकारी देते वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। संस्था के संस्थापक विश्वास सक्सेना ने कहा कि कार्य स्थल, शिक्षा के क्षेत्र में तथा निजी उपयोग के लिए कंप्यूटर ज्ञान का बहुत ही महत्व है। पुराने समय में सभी काम हाथ से किए जाते थे। लेकिन आज कंप्यूटर की सहायता से खातों के प्रबंधन, डेटाबेस बनाने, आवश्यक जानकारी संग्रहीत करने जैसे विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रवेश शर्मा एवं अध्यापिका बाला नेगी ने स्वामी नारायण सेवा मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था विगत कई वर्षों से विद्यालय के छात्रों हेतू योग शिविर, दंत चिकित्सा शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर, कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है। शिविर में संस्था के संस्थापक विश्वास सक्सेना, प्रशिक्षक मनीष शर्मा, प्राथमिक विद्यालय प्रधान अध्यापिका प्रवेश शर्मा, अध्यापिका बाला नेगी, सीमा तोमर आदि उपस्थित रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!