


अल्मोड़ा। राजकीय पॉलिटेक्निक चौनालिया में 19 और 20 नवम्बर को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश दुर्गापाल, राजीव गांधी नवोदय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य खिला बहुगुणा, हउली और कोटासवाल के ग्राम प्रधान, आसवाल और पत्रकार जगदीश पांडे समेत कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर दौड़ के साथ-साथ जैवलिन थ्रो, शॉटपुट, हाई जंप, लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो, चेस और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। पुरुष वर्ग में चेतन जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में प्रियंका विजेता रहीं। हाउस प्रतियोगिता में मिल्खा हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक चौनालिया के प्रधानाचार्य शैलेंद्र जोशी, परवीन शाह, महेंद्र सिंह अधिकारी, प्रदीप, संदीप, संजय, प्रेमा, विनय, तरुण और संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

