अल्मोड़ा: राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से नाबालिग फरार, पुलिस तलाश में जुटी

अल्मोड़ा। नगर के पांडेखोला स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे एक नाबालिग फरार हो गया। नाबालिग सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। फरार किशोर मूल रूप से नेपाल का निवासी है और वर्तमान में पिथौरागढ़ में रह रहा था। घटना के तुरंत बाद राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के सहायक अधीक्षक शंकर अधिकारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने किशोर की तलाश में शहरभर में सर्च अभियान शुरू कर दिया है और प्रमुख इलाकों में उसकी निगरानी की जा रही है। इस घटना के बाद संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध किशोर नजर आए तो तुरंत सूचना दें। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!