राजगढ़ पुलिस ने पकड़ी 48 बोतल अवैध देशी शराब

आरएनएस राजगढ़। राजगढ़ पुलिस को एक मारुति कार से 48 बोतल देशी शराब पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।  उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर के अनुसार राजगढ पुलिस जिस समय धामला क्षेत्र मे गश्त कर रही थी तो नेहरटी के पास एक मारूति कार को सामान्य चेकिंग के लिए रोक गया तो तलाशी के दौरान कार से 48 बोतल देशी शराब बरामद की गई।  पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!