राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम, 18.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

नई दिल्ली, (आरएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रिलेटिव ह्यूमिडिटी 59 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान जताया है.
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 दर्ज किया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छाÓ, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनकÓ, 101 से 200 के बीच ‘मध्यमÓ, 201 से 300 के बीच ‘खराबÓ, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराबÓ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीरÓ श्रेणी में माना जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. नजफगढ़ में सबसे अधिक पांच मिलीमीटर, पालम में 3.8 मिलीमीटर, पीतमपुरा में 3.5 मिलीमीटर और आयानगर में 3.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.मौसम विभाग ने बताया कि दो दिन बाद 20 अप्रैल को भी हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद 21 अप्रैल को भी आकाश में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में तेज हवा चल सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. बता दें पिछले दिनों तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी बढ़ गई थी.
उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक हुई बर्फबारी और पंजाब के मैदानी इलाकों में हुई बारिश से मौसम में कुछ ठंडक बनी हुई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भी शनिवार को हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शनिवार को कई जगहों पर हल्की बारिश से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.

error: Share this page as it is...!!!!