राजावाला बाड़वाला में आम और साल के पेड़ काटे

विकासनगर। राजावाला बाड़वाला में साल और आम के बीस वृक्षों पर लकड़ी तस्करों ने अवैध कटान किया है। रुद्र सेना ने इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारी देहरादून को पत्र लिखकर अवैध कटान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने वन विभाग कर्मचारियों की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है।
सोमवार को रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी ने मीडिया को बताया कि राजावाला बाड़वाला के एक बाग में पिछले कुछ दिन पहले साल के बीस पेड़ और आम के पेड़ों को काट दिया गया। शिकायत पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस की टीम ने मौका मुआयना कर पेड़ों की गिनती की। राकेश उत्तराखंडी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो मौके पर जाकर आमरण अनशन किया जाएगा। उत्तराखंडी ने कहा कि क्षेत्र में साल तथा आम के पेड़ों पर ऐसे ही आरियां चलती रहीं तो पर्यावरण संरक्षण कौन करेगा। डीएफओ वन प्रभाग कालसी बीएस मार्तोलिया ने कहा की हरे पेड़ काटने की शिकायत मिली थी, जिस पर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया तथा पेड़ों की गिनती की गई है। कहा कि इस मामले में वन संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। कहा कि जांच में कोई कर्मचारी लिप्त पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!