
नई टिहरी। राजस्व विभाग के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी की होम आइसोलेशन के दौरान घर पर ही मौत हो गई। नई टिहरी सी ब्लॉक निवासी कर्मचारी बीती 16 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे। मृतक कर्मचारी की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव है। नई टिहरी सी ब्लॉक निवासी धनोल्टी तहसील में कार्यरत 56 वर्षीय कर्मचारी की मंगलवार सुबह अपने सी ब्लॉक टाइप थर्ड आवास पर तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में ही उसी आवास पर रह रही थी। होम आइसोलेशन में किसी कोरोना मरीज की नई टिहरी में हुई यह पहली मौत है। इससे पहले सी ब्लॉक निवासी एक अन्य महिला की भी पिछले सप्ताह देहरादून के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।