19/08/2022
राजस्व उपनिरीक्षक से अभद्रता पर केस दर्ज
पिथौरागढ़। चौकोड़ी में राजस्व उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को थाना प्रभारी हेम चन्द्र तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध निर्माण को लेकर चौकोड़ी पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद सिह कार्की के साथ भगत राम ने अभद्रता की। राजस्व उपनिरीक्षक ने एसडीएम से इसकी शिकायत की। एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला के निर्देश पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ धारा 353, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।