05/12/2024
रेलवे ट्रेड यूनियनों के मान्यता चुनाव के लिए मतदान जारी
हरिद्वार(आरएनएस)। मुरादाबाद रेल मंडल में करीब दस सालों के बाद ट्रेड यूनियनों के चुनाव हो रहे हैं। पांच यूनियनों में से 35 प्रतिशत से ज्यादा वोट पाने वाली यूनियन को सरकार द्वारा मान्यता दी जाएगी। चुनाव को लेकर ट्रेड यूनियनों से जुड़े कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराए जा रहे हैं। बैलेट पेपर से कराए जा रहे चुनावों को संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी की सुरक्षा के साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया है। चुनाव में मुरादाबाद मंडल के 16 हजार से ज्यादा कर्मचारी ट्रेड यूनियनों का भविष्य तय करेंगे। चुनाव में मतदान 6 दिसम्बर तक होगा और 12 दिसम्बर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। लिहाजा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।