रेलवे सुरंग निर्माण में विस्फोटकों के उपयोग पर लोगों ने किया प्रदर्शन

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में जीआईटीआई मैदान से जाने वाली रेलवे सुरंग निर्माण में भारी विस्फोटकों का उपयोग किए जाने पर लोगों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। विरोध स्वरूप सुरंग निर्माण स्थल के समीप लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन व आरवीएनएल की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जबकि विस्फोटों से उनके घरों को भारी खतरा पैदा हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, सभासद पूजा गौतम, बसंती जोशी, मनोज सिंह गुनसोला, विमला नौटियाल, शोभित जोशी, जयदीप भट्ट, अभिनव भंडारी ने कहा कि विस्फोटकों के उपयोग से 50 से अधिक घरों में गहरी दरारें आ गई हैं। जिससे लोग दहशत में हैं। कहा कई बार प्रशासन, आरवीएनएल व कार्यदाई कंपनी को इस संदर्भ में अवगत करा दिया गया है। बावजूद विस्फोट लगातार जारी हैं। दूसरी ओर जीआईटीआई मैदान में लगी क्रशर मशीनों के कारण तिवाड़ी मोहल्ला व ट्रेजरी मोहल्ला के लोगों के घरों में धूल घुस रही है। साथ ही शोरगुल के कारण उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला व एसआई रविंद्र रमोला के समक्ष भी लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। तहसीलदार ने कार्यदायी कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। तहसीलदार ने कहा कि टेक्निकल कमेटी की ओर से सर्वे कराया जाना प्रस्तावित है। तब तक विस्फोटकों का उपयोग न हो ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। मौके पर वीरेंद्र बिष्ट, प्रभा गौतम, ऊषा गौतम, अभय मोहन, राजेंद्र प्रकाश, कौशल्या, नीलम आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is