रेलवे में छह यूनियन चुनाव मैदान में उतरी

देहरादून(आरएनएस)।  रेलवे में कर्मचारी यूनियन मान्यता चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। छह यूनियन चुनाव मैदान में उतरी हैं। शाखा नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के सचिव नरेश गुरुंग ने बताया कि उत्तर रेलवे में हर पांच साल में यूनियन मान्यता को लेकर चुनाव होता है। इस बार भी 4 से 6 दिसंबर तक चुनाव के लिए वोटिंग होगी। देहरादून ब्रांच में देहरादून, ऋषिकेश के साथ ओक ग्रोव स्कूल झड़ी पानी मे वोटिंग होगी। इसमें 1099 कर्मचारी भाग लेंगे। मान्यता चुनाव के लिए ओबीसी संगठन और एआईएसएमए संगठन के साथियों ने आने वाले रेफरेंडम में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन को अपना समर्थन दिया। जिससे आने वाले चुनाव में एक नई ऊर्जा संगठन को मिली। सोमवार को ओबीसी संगठन के शाखा सचिव आरिफ अंसारी, शाखा अध्यक्ष राम चंदर यादव, एआईएसएमए के शाखा सचिव सुनील तोमर, रविंदर कुमार, अनिल यादव, प्रीतम सिंह, योगेश यादव, रंजीत यादव, अमित उनियाल, अमित चौहान आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version