रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़। जनपद के युवाओं से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी यूपी में छिपा हुआ था। आरोपी पर अलग-अलग दो मामलों में 21 लाख से अधिक ठगी करने का आरोप है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अक्तूबर 2020 में थल निवासी एक व्यक्ति ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी थी। कहा था यूपी के शामली खेड़ीपट्टी निवासी सुधीर मलिक ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख 30 हजार की ठगी की है। वहीं, जनवरी 2022 में भी डीडीहाट के एक व्यक्ति ने 5 लाख की ठगी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी सुधीर के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। बीते रोज थल थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को यूपी के शामली से गिरफ्तार किया है। टीम में कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती शामिल रहे।