रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 16 लाख की ठगी

पिथौरागढ़। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी अब भी फरार है। इधर, पुलिस मामले की जांच में कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सत्याल गांव निवासी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बीते 16 अक्तबूर को थाने में तहरीर दी। उन्होंने गिरधरपुर (यूपी) निवासी कपिल धामा और खेड़ीपट्टी (यूपी) निवासी सुधीर मलिक पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख 30 हजार ठगी करने आरोप लगाया। युवक की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बीते रोज पुलिस ने कपिल धामा को मेरठ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। वहीं, दूसरे आरोपी की भी खोजबीन जारी है। टीम में थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी, कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती, बलवंत वल्दिया, अरविंद कुमार, मनोज कुमार रहे।