रेलवे और वन अधिकारियों की हुई बैठक

हल्द्वानी। वन विभाग के आरण्य भवन में बुधवार को रेलवे और वन अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें रेलवे ट्रैक पर रेल से टकराने के कारण हो रही हाथियों की मौतों को रोकने के मामले में चर्चा हुई। बैठक में 11 रैंप बनाने व संचार व्यवस्था को लेकर सहमति बनी। मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रो व अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर मंडल विवके गुप्ता बैठक में तराई क्षेत्र में वन्य जीवों की रेल दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर चर्चा हुई। जिसके बाद हाथियों के सुचारू रूप से आवगमन के लिए रेलवे लाइन में पूर्व निर्मित रैम्प का सुधार तथा 11 अन्य नए स्थान पर रैम्प निर्माण पर सहमति बनी है। इसके अलावा हाथियों के आवगमन की सूचना के आदान-प्रदान को लेकर रेलवे व वन विभाग के मध्य संचार प्राणाली में सुधार किया जाएगा। वन व रेलवे विभाग के कर्मचारियों के मध्य एक नई संचार प्राणाली की व्यवस्था की जाएगी। वहीं वन विभाग लोको पायलट व स्टेशन मास्टर को रेलवे लाइन में वन्य जीवों के आवागमन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देगा। इस दौरान वन संरक्षक दीप चन्द्र आर्या, डीएफओ वैभव कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार चौलाखण्डी, अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version