
केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना वायरस से 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनका एम्स में इलाज चल रहा था, जिसके बाद बुधवार रात करीब 8:30 बजे उनका निधन हो गया. अंगड़ी भारत सरकार में रेल राज्यमंत्री थे. सुरेश अंगड़ी के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई मंत्रियों ने दुख जताया है.
पीएम ने ट्विटर पर उन्हें एक बेहतरीन कार्यकर्ता बताया और कहा कि उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया. पीएम ने लिखा,
“सुरेश अंगड़ी जी काफी शानदार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने का काम किया. वो एक जुझारू सांसद और कारगर मंत्री थे. उनका चला जाना काफी दुखद है. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना, ओम शांति.”
अंगड़ी साल 2004 से सांसद हैं और उन्हें मोदी सरकार में साल 2019 में रेल राज्य मंत्री बनाया गया था. वो कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता थे. वो लगातार 2004, 2009, 2014 और 2019 में सांसद चुने गए.
अंगड़ी पहली बार साल 1996 में कर्नाटक के बेलगावि जिले से बीजेपी इकाई के उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए थे. जिसके बाद उन्होंने 1999 तक इस पद को संभाला. इसके बाद उन्हें 2001 में जिले का अध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने 2004 तक इस पद पर रहते हुए पार्टी के लिए काम किया, लेकिन इसी साल बीजेपी की तरफ से उन्हें लोकसभा का टिकट मिला और वो पहली बार बतौर सांसद चुने गए.