रेल मार्ग निर्माण की मांग को संघर्ष समिति का प्रदर्शन

बागेश्वर। टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण की मांग पूरी नहीं होने पर रेल निर्माण संघर्ष ने कड़ी आपत्ति जताई है। मांग को लेकर समिति से जुड़े लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में रेल मार्ग को राष्ट्रीय प्रोजक्ट में शामिल योजना के लिए बजट जारी नहीं होने पर कड़ी आपत्ति जताई है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर केश्वानंद जोशी, हयात सिंह मेहता, मालती पांडे, पुष्पा पांडे, सरस्वती गैलाकोटी, आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!