राहुल का बयान कांग्रेस की संविधान विरोधी सोच: धामी
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए आरक्षण समाप्त करने संबंधी बयान पर करारा हमला बोला। कहा कि राहुल ने देश से आरक्षण समाप्त करने की बात कर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की संविधान विरोधी सोच को उजागर कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए राहुल गांधी के ताजा बयान पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। आरोप लगाया कि राहुल ने सदैव देश और देशवासियों के विरुद्ध जाकर विभाजनकारी शक्तियों को पोषित करने का कार्य किया है। कहा कि विदेशी मंचों पर भारत की सशक्त छवि पर प्रश्न चिन्ह उठाना हो या फिर राष्ट्रविरोधी ताकतों का समर्थन करना यह राहुल गांधी की आदत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल केवल और केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति असीम कुंठा के कारण देश की अखंडता व अक्षुण्णुता के साथ खिलवाड़ करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखते हुए देश में समानता स्थापित करने के लिए आरक्षण आज की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लिए आरक्षण का मुद्दा चुनावी है। राहुल ने अमेरिका में कहा, वह उनकी असलियत है। कहा कि कांग्रेस ने केंद्र ने दशकों तक शासन किया, इसके बावजूद ना तो जातीय जनगणना करा पाई और ना ही ओबीसी आरक्षण को ही लागू कर पाई। अब जब कांग्रेस पिछले 10 साल से सत्ता से बाहर है तो देश को जातिवाद और क्षेत्रवाद में बांटने का कुचक्र रचने का प्रयास कर रही है।