राहुल गांधी की आवाज को भाजपा द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से दबाने की कोशिश की जा रही है: नारायण रावत

अल्मोड़ा/रानीखेत: कांग्रेस नेता और विपक्ष की आवाज राहुल गांधी की आवाज को भाजपा द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से दबाने की कोशिश की जा रही है ऐसा नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष रानीखेत नारायण रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकार वार्ता में कहा। उन्होंने कहा राहुल गांधी द्वारा अडानी के भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे जाने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जबरन भंग की है। किसी भी सदस्य की सदस्यता भंग करने से पूर्व चुनाव आयोग, और सदस्य से कारण पूछा जाता है लेकिन इस प्रकरण में सत्ता की साजिश की बू आती है। रानीखेत जिला कांग्रेस संगठन राहुल गांधी के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार लगातार लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों का हनन कर रही है और विपक्ष को कमजोर करने की लगातार प्रयास भी जारी है। आज की प्रेस वार्ता में पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक बिष्ट, ग्राम प्रधान संतोष चौधरी, जीवन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी)

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version