02/07/2024
राहुल गांधी के बयान की संतों ने की निंदा
हरिद्वार(आरएनएस)। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के श्रीमहंत महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक बताए जाने के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मंगलवार को आश्रम में प्रेस वार्ता कर राष्ट्रपति से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्य निरस्त करने की मांग की। स्वामी रुपेंद्र प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी को हिंदुओं पर दिए गए बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिख समुदाय पर तमाम अत्याचार किए गए। आज यह लोग हिंदुओं को हिंसक बता रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई नहीं हो सकता। चुनाव में हिंदुओं का एक बहुत बड़ा वोट प्रतिशत कांग्रेस पार्टी को भी प्राप्त होता है। अनेकों लोग कांग्रेस में हिंदू है। कांग्रेस पार्टी में उन्हें शर्म से डूब जाना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष हिंदुओं को हिंसक बताए जाने जैसे बयान देते हैं। महामंडलेश्वर प्रबोधानंद महाराज ने कहा कि राहुल गांधी हिंदुओं का नाम लेकर के हिंदुओं को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की।