राहगीर का मोबाइल झपट कर भागे उचक्के

रुद्रपुर(आरएनएस)। नगर निगम के पास मंगलवार दोपहर एक राहगीर का मोबाइल बाइक सवार दो उचक्कों ने झपट लिया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चुटकी देवरिया किच्छा निवासी मनोज हल्दार पुत्र रंजीत हल्दार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे वह पैदल नगर निगम से इंदिरा चौक की ओर जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से आकर उसकी ऊपर की जेब में रखा मोबाइल झपट लिया। यह देख वहां से गुजर रहे एक दूसरे बाइक सवार दूधियानगर निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा ने आरोपी बाइक सवारों का पीछा किया। हड़बड़ी में बाइक सवार गिर गए, लेकिन जब तक वह उन्हें पकड़ पाता, वे फरार हो गए। मौके पर जुटे लोगों के सहयोग से आरोपियों की बाइक को थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।