राहत पैकेज की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया डमरू बजाकर प्रदर्शन

हरिद्वार। लगातार राहत पैकेज व दुकानें खोले जाने की मांग कर रहे व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंी संजय
त्रिवाल के नेतृत्व में डमरू बजाकर सरकार के लिखलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रत्येक वर्ग कठिनाई में है। सरकार को सभी को एक समान दृष्टि से देखना चाहिए। अधिकांश व्यापारी मध्यम वर्ग से संबंधित हैं। पिछले एक वर्ष से कोरोना के चलते लगायी गयी बंदिशों के चलते व्यापारियों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। धार्मिक पर्यटन पर आधारित हरिद्वार सहित पूरे उत्तराखण्ड का व्यापार चौपट हो चुका है। व्यापारियों के सामने सडक़ों पर भीख मांगने की स्थिति आ गयी है। व्यापारी न तो घर का खर्च चला पा रहे हैं। ना ही विभिन्न करों व बैंक ऋण की किस्तों का भुगतान कर पा रहे हैं। त्रिवाल ने कहा कि बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार व्यापारियों की कोई मदद करने को तैयार नहीं है। राहत देने के बजाए सरकार व्यापारियों पर लगातार बंदिशें लगा रही है। प्रदेश सरकार को व्यापारी के हितों का ख्याल करते हुए बिजली, पानी के बिल, स्कूल फीस माफ कर व बैंक ऋण की किस्तों के भुगतान व ब्याज पर छूट देनी चाहिए। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके और आर्थिक मंदी से उबर सकें। श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल के महामंत्री अतुल चौहान ने कहा कि सरकार को सबसे अधिक राजस्व व्यापारी ही उपलब्ध कराता है। कोरोना के चलते लगातार दो वर्ष से लगी पाबंदियों के चलते व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गयी है। ऐसे में व्यापारियों की सरकार से अपेक्षा बढ़ गयी है। सरकार को व्यापारियों की परेशानी को समझते तत्काल आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराना चाहिए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अमन शर्मा, मधुसूदन शर्मा, आयुष पाराशर, सागर सक्सेना, अजीत रावल,सुनील कुमार, सुरेश शाह, सूरज कुमार, आशीष रावत, शुभम अग्रवाल, बिट्टू सांई, संजीव सक्सेना, संदीप कुमार आदि शामिल रहे।


Exit mobile version