राड्स संस्था ने दिव्यांग बच्चों को बांटे उपकरण

नई टिहरी(आरएनएस)। टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक सभागार में ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति-राड्स रानीचौरी की पहल पर बुधवार को दिव्यांगों की मदद के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 दिव्यागजनों को व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, छड़ी, चश्मे आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुमनलता ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को अपनी योग्यता का मूल्यांकन अपनी शिक्षा के बल पर करना चाहिए। पीड़ित मानव की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उनमें भी दिव्यांगों की सेवा करना ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह गुसाईं ने दिव्यांगों की मदद के लिए राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की ओर से जिलेभर में लगाए जा रहे शिविरों की सराहना की। संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट ने यूडीआईडी कार्ड बनाने की जानकारी दी। बताया डीडीआसी नई टिहरी में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी धमेंद्र नेगी, डीडीआरसी के जिला कॉडिनेटर जगदीश बडोनी, लक्ष्मी बहुगणा, रंजीता थपलियाल, रविश चमोली आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!