रास्ता क्षतिग्रस्त होने से बच्चों को स्कूल आवागमन में हो रही है दिक्कत

विकासनगर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाकरा को जाने का रास्ता पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने से बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही नन्हे बच्चों के गिरकर चोटिल होने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को भेज इस ओर कार्यवाही की मांग करने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि विगत 13 जुलाई को हुई भारी बारिश के दौरान विद्यालय को जाने वाला रास्ता भूस्खलन होने के बाद मलबा आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बच्चों को मलबे के ऊपर चढ़ कर स्कूल जाना पड़ रहा है। इसमें छोटे बच्चों को अधिक दिक्कतें होती है। कई बच्चे गिरकर चोटिल हो गए है। जिससे अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द ही इस ओर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द मार्ग से मलबा हटाकर रास्ते को साफ करवाया जाय। जिससे बच्चे आसानी से स्कूल आ जा सकें। यही नहीं शिक्षक शिक्षिकाओं व अभिभावकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन भेजने वालों में अरमान अली, सलमान, वसीम, मुमताज, जैनब, शबनम, लियाकत, गुलजान, रजा, नाजुमा, गुलजिन आदि शामिल रहे।