राजनीति से सन्यास लें दिलीप रावत

कोटद्वार। विधान सभा लैंसडौन से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी अनुकृति गुसाई रावत ने स्थानीय विधायक दिलीप रावत के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि वे 11 वर्षों में लैंसडौन के लिए कुछ नहीं कर पाए। यहां जारी एक बयान में कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाई रावत ने कहा कि उनके इस बयान से अब सच जनता के सामने आ गया है। कहा कि पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल में दिलीप रावत लैंसडाउन को न तो पर्यटन नगरी बनाने में और न ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सफल रहे हैं। इस बात को उन्होंने ईमानदारी से स्वीकार भी कर लिया है। उन्हें अब राजनीति से सन्यास लेकर किसी और को मौका देना चाहिए, जो अपने विजन के जरिए लैंसडाउन शहर और विधानसभा का भला कर सके। पिछले 11 वर्षों में लैंसडौन विधानसभा पर्यटन के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विकास के महत्वपूर्ण मामलों में भी पिछड़ गई है।