09/09/2021
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोलियाबाज़ में आयोजित हुआ राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम
अल्मोड़ा। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोलियाबाज़ में आर.बी.एस.के. टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ सी एस भट्ट, फार्मासिस्ट योगेश भट्ट, स्टाफ नर्स मीनाक्षी भट्ट ने तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 8 से जगत ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय एवं कक्षा 6 से निर्मला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता पुरस्कार प्रदान किये गए। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य निर्मला बाफिला और शिक्षक किशन सिंह तथा विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।