लोनिवि के रिटायर वर्कचार्ज कर्मचारी मांगेंगे घंटाघर पर भीख

देहरादून(आरएनएस)। लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त नियमित वर्कचार्ज कर्मचारियों ने घंटाघर पर सामूहिक रूप से भीख मांगने का निर्णय लिया है। आमरण अनशन के बावजूद मांगों पर कार्रवाई न होने पर यह निर्णय लिया गया है। विदित है कि लोनिवि के सेवानिवृत्त नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी पिछले चार दिनों से यमुना कॉलोनी स्थित लोनिवि मुख्यालय के बाहर आमरण अनशन कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हिकमत सिंह नेगी ने कहा कि चार दिन से आमरण अनशन के बावजूद उनकी मांगों को न सुना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रिटायर होने के बाद उनकी अभी तक न कोई पेंशन लगी और न ही कोई भुगतान हुआ है। ऐसे में अब कर्मचारियों ने घंटाघर पर सामूहिक रूप से भीख मांगने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में लोनिवि मंत्री की अध्यक्षता में उनकी मांगों के समाधान के लिए समिति का गठन हुआ था। लेकिन अभी तक उनकी किसी भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई है। गुरुवार को आमरण अनशन स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष हिकमत सिंह नेगी, महामंत्री राजेश प्रसाद, हरीश चंद्र तिवारी, लाल सिंह, रमेश चंद, देव सिंह, धर्मसिंह, सुलोचना, बरदान सिंह, दान सिंह, राजेन्द्र सिंह, फतेह सिंह आदि मौजूद रहे।